अगर तुम साथ हो लिरिक्स | Agar Tum Saath Ho Lyrics (Tamasha)
2015 में आई रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म "तमाशा" जो कि एक रोमांस/ड्रामा से भरपूर फिल्म है इस फ़िल्म की कहनी गीत लोगो का काफी पसंद आया यह फिल्म निर्माता इम्तियाज़ अली और साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनाई गई है इसी फ़िल्म का एक गीत "अगर तुम साथ हो" जो लोगों की पसंद बानी इस गीत के गायक/गायिका अरिजीत सिंह, अलका याग्निक संगीतकार ए आर रहमान और गीतकार इरशाद कामिल जी हैं जो की गीत कुछ इस प्रकार है:
Agar Tum Saath Ho Song Details:
🎧 Song | Agar Tum Saath Ho |
🎬 Film | Tamasha (2015) |
🎙️ Singer | Arijit Singh and Alka Yagnik |
✍🏻 Lyrics | Irshad Kamil |
🎵 Music | A.R. Rahman |
🎥 Publisher | T-Series |
✒️ Language | Hindi |
Agar Tum Saath Ho Lyrics
पल भर ठहर जाओ
दिल ये संभल जाए
कैसे तुम्हें रोका करूं
मेरी तरफ आता
हर गम फिसल जाए
आंखों में तुमको भरूं
बिन बोले बातें तुमसे करूं
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
बहती रहती है नहर नदिया सी
तेरी दुनिया में
मेरी दुनिया है तेरी चाहतों में
मैं ढल जाती हूं
तेरी आदतों में
अगर तुम साथ हो
तेरी नजरों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराजी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाजी
तुम साथ हो या ना हो
क्या फर्क है
बेदर्द थी जिंदगी बेदर्द है
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
पलके झपकते हैं
दिन ये निकल जाए
बैठी बैठी भागी फिरूं
मेरी तरफ आता
हर गम फिसल जाए
आंखों में तुमको भरूं
बिन बोले बातें तुमसे करूं
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
तेरी नजरों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराजी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाजी
तुम साथ हो या ना हो
क्या फर्क है
बेदर्द थी जिंदगी बेदर्द है
अगर तुम साथ हो
दिल ये संभल जाए
अगर तुम साथ हो
हर गम फिसल जाए
अगर तुम साथ हो हो
दिन ये निकल जाए
अगर तुम साथ हो
हर गम फिसल जाए....
कुछ और लिरिक्स:
- केसरिया तेरा इश्क है पिया लिरिक्स
- तुम ही हो लिरिक्स
- तुझे कितना चाहने लगे हम लिरिक्स
- खैरियत पूछो लिरिक्स
फ़िल्म "तमाशा" ने बॉक्सऑफिस पे अच्छी कमाई के साथ 2015 के सफल मूवी में शामिल हुई और गीत "अगर तुम साथ हो" काफी हिट गाना रहा जिसको संगीतबद्ध किया है ए आर रहमान साहब ने लिखा है इरशाद कामिल ने गाया है 90s की हिट गायिका अलका याग्निक और इस नई पीढ़ी के प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह ने| फिल्म की कहनी कुछ इस प्रकार है: वेद और तारा को कोरसिका में छुट्टियों के दौरान एक-दूसरे से प्यार होता हैं और वे अपनी असली पहचान अज्ञात रखने का फैसला करते हैं। दिल्ली वापस आने पर तारा, नए वेद से मिलती है जो स्वयं को खोज रहा है तो आप भी गीत अगर तुम साथ हो लिरिक्स (Agar Tum Saath Ho Lyrics) को सुनिए गुनगुनाइए और अच्छा लगे तो अपने दोस्तों और अपनों के साथ जरूर साझा कीजिए धन्यवाद!
0 Comments