तुझे कितना चाहने लगे हम | Tujhe Kitna Chahne Lage Hum Lyrics
2019 में आई शाहिद कपूर और किआरा आडवाणी की रोमांस और ड्रामा से भरपूर एक मूवी "कबीर सिंह"हिन्दी भाषा में जो कि 2019 में बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर 379 करोड़ कमाई की, इस फिल्म में किआरा आडवाणी और शाहिद कपूर की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया जिसका एक गाना "तुझे कितना चाहने लगे हम" जो की काफी पॉपुलर हुआ तो गीत कुछ इस प्रकार हैं:
Tujhe Kitna Chahne Lage Hum Song Details:
🎧 Song | Tujhe Kitna Chahne Lage Hum |
🎬 Film | Kabir Singh (2019) |
🎙️ Singer | Arijit Singh |
✍🏻 Lyrics | Mithoon |
🎵 Music | Mithoon |
🎥 Publisher | T-Series |
✒️ Language | Hindi |
Tujhe Kitna Chahne Lage Hum Lyrics
दिल का दरिया बह ही गया
इश्क इबादत बन ही गया
खुद को मुझे तू सौंपा दे
मेरी जरूरत तू बन गया
बात दिल की नजरों ने की
सच कह रहा तेरी कसम
तेरे बिन अब न लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे बिन अब न लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे खत्म
तुझे कितना चाहने लगे हम
बात दिल की नजरों ने की
सच कह रहा तेरी कसम
तेरे बिन अब न लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे खत्म
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
इस जगह आ गई चाहते अब मेरी
छीन लूंगा तुम्हें सारी दुनिया से ही
तेरे इश्क पे हां हक मेरा ही तो है
कह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
जिस रास्ते तू ना मिले
उस पे ना हो मेरे कदम
तेरे बिन अब न लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे खत्म
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
ओ....ओ....
तुझे कितना चाहने लगे हम
फिल्म "कबीर सिंह" और इस फ़िल्म के गीत को बहुत ज्यादा प्यार मिला फिल्म और फिल्म के गानों को काफ़ी अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया इस फ़िल्म की कहनी कुछ इस प्रकार हैं: एक प्रतिभाशाली पर गुस्सैल सर्जन, कबीर, छात्रा प्रीति से प्यार करता है। हालाँकि, प्रीति के पिता इस रिश्ते का विरोध करते हैं और प्रीति की शादी किसी और से करा देते है,जिसके बाद कबीर अपने होश खो बैठता है 60 करोड़ की लागत से बने इस फ़िल्म ने बॉक्सऑफिस पर पूरे 379 करोड़ के साथ 2019 की हिट फिल्म साबित हुई और "तुझे कितना चाहने लगे हम" गीत भी काफी पॉपुलर हुआ तो आप भी तुझे कितना चाहने लगे हम (Tujhe Kitna Chahne Lage Hum Lyrics) को सुनिए गुनगुनाइए और अच्छा लगे तो अपनों के साथ जरूर साझा कीजिए धन्यवाद !
0 Comments