तुम ही हो लिरिक्स | Tum Hi Ho Lyrics
2013 में आई आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर कि रोमांस/संगीत से भरपूर फिल्म "आशिकी 2" जो की अपने गीत संगीत और कहनी की वजह से काफी सुर्खियों में रहा और इस फिल्म के सारे गाने सुपर डुपर हिट हैं इन्ही गीनों में से एक गीत "तुम ही हो" का कोई जवाब नही इस गीत के गायक अरिजीत सिंह संगीतकर मिथुन गीतकार मिथुन हैं जो कि गीत कुछ इस प्रकार हैं:
Tum Hi Ho Song Details:
🎧 Song | Tum Hi Ho |
🎬 Film | Aashiqui 2 (2013) |
🎙️ Singer | Arijit Singh |
✍🏻 Lyrics | Mithoon |
🎵 Music | Mithoon |
🎥 Publisher | T-Series |
✒️ Language | Hindi |
Tum Hi Ho Lyrics
हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा
हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा
तुझसे जुदा अगर हो जाएंगे तो
खुद से ही हो जाएंगे जूदा
क्यूंकि तुम ही हो अब तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
तेरा मेरा रिश्ता है कैसा
एक पल दूर गवारा नहीं
तेरे लिए हर रोज है जीते
तुझको दिया मेरा वक्त सभी
कोई लम्हा मेरा ना हो तेरे बिना
हर सांस पे नाम तेरा
क्यूंकि तुम ही हो अब तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
तुम ही हो......तुम ही हो......
तेरे लिए ही जिया मै
खुद को जो यूं दे दिया है
तेरी वफा ने मुझको संभाला
सारे गमों को दिल से निकाला
तेरे साथ मेरा है नसीब जुड़ा
तुझे पा के अधूरा ना रहा
क्यूंकि तुम ही हो अब तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
क्यूंकि तुम ही हो अब तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
कुछ और लिरिक्स:
90s के दसक में आई फ़िल्म "आशिकी" का भाग इतना ज्यादा हिट फिल्म रहा कि आप कभी भूल ही नही सकते और जिनके गीतों को आप आज भी गुनगुनाते हैं इसी फिल्म की कामयाबी के बाद फिर से इसी फिल्म का भाग 2 "आशिकी 2" भी बनाया गया तो फिल्म की कहनी कुछ इस प्रकार हैं: जुनूनी गायक, एक मौका पाने के लिए संघर्ष करता है, और उसे प्रसिद्धि मिलती है, जब उसकी प्रेमिका सफल मॉडल बनती है। उनका रिश्ता प्रभावित होता है, जब वो उसकी लोकप्रियता के बोझ तले दबा महसूस करता है। तो इस सुपर डुपर हिट फ़िल्म के गीत तुम ही हो लिरिक्स (Tum Hi Ho Lyrics) को आप भी सुनिए सुनाइए और अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए धन्यवाद !
पूछे गए प्रश्न
प्रश्न: "तूम ही हो" गाने को किसने गाया है?
उत्तर: अरिजीत सिंह
प्रश्न: फिल्म आशिकी 2 में कौन-कौन से गाने हैं?
उत्तर: आशिकी 2 में निम्नलिखित गाने हैं-
1. तुम ही हो
2. चाहूँ मैं या ना
3. सुन रहा है ना तू
4. हम मर जायेंगे
5. मेरी आशिकी है तू
6. पिया आये ना
7. तुझे जीना है मेरे बिना
8. मिलने है मुझसे आयी
0 Comments