ये रेशमी जुल्फें लिरिक्स | Yeh Reshmi Zulfein Lyrics | दो रास्ते
1969 में आई रॉमांस और ड्रामा से भरपूर मूवी "दो रास्ते" जिसमे राजेश खन्ना और मुमताज़ की जोड़ी काफी हिट साबित हुई और इसी फिल्म का एक गीत जिसे हम सदियों से आज भी गुनगुनाते आ रहे हैं "ये रेशमी जुल्फें" जिसके गायक संगीत जगत के पितामह कहे जाने वाले मोहम्मद रफी साहब लेखक आनंद बक्शी सुप्रसिद्ध संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी हैं जो कि गीत ये रेशमी जुल्फें लिरिक्स (Yeh Reshmi Zulfein Lyrics) कुछ इस प्रकार हैं:
Yeh Reshmi Zulfein Song Details:
🎧 Song | Yeh Reshmi Zulfein |
🎬 Film | Do Raaste (1969) |
🎙️ Singer | Mohammed Rafi |
✍🏻 Lyrics | Anand Bakshi |
🎵 Music | Laxmikant Pyarelal |
🎥 Publisher | Shemaroo |
✒️ Language | Hindi |
Yeh Reshmi Zulfein Lyrics
ये रेशमी जुल्फें ये शरबती आंखें
इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी
इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी
ये रेशमी जुल्फें ये शरबती आंखें
इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी
इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी
जो ये आंखें शरम से झुक जाएंगी
जो ये आंखें शरम से झुक जाएंगी
सारी बातें यहीं बस रुक जाएंगी
चुप रहना ये अफसाना
कोई इनको ना बतलाना
के इन्हे देख कर पी रहे हैं सभी
इन्हे देख कर पी रहे हैं सभी
ये रेशमी जुल्फें ये शरबती आंखें
इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी
इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी
जुल्फें मगरूर इतनी हो जाएंगी
जुल्फें मगरूर इतनी हो जाएंगी
दिल को तड़पायेंगी जी को तरसाएंगी
ये कर देंगी दीवाना
कोई इनको ना बतलाना
के इन्हे देख कर जी रहे हैं सभी
इन्हे देख कर जी रहे हैं सभी
सारे इनकी शिकायत करते हैं
सारे इनकी शिकायत करते हैं
फिर भी इनसे मोहब्बत करते हैं
ये क्या जादू है जाने
फिर चाक गिरे वा दीवाने
इन्हे देख कर सी रहे हैं सभी
इन्हे देख कर सी रहे हैं सभी
ये रेशमी जुल्फें ये शरबती आंखें
इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी
इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी
पुराने गीतों और फिल्मों का कोई जवाब नही ये तो लाजवाब हैं। "दो रास्ते" इस फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार हैं: तीन भाई एक दूसरे का सहारा बनते हैं जब उनके पिता उनकी माँ की मृत्यु के बाद दूसरी शादी करते है। हालांकि, परिस्थितियां उनका बंधन तोड़ती है और परिवार अलग होता है। इस गीत को मोहम्मद रफी साहब ने बहुत खुबसूरती के साथ गाया भी है तो आप सुनिए सुनाइए और अच्छा लगे तो अपनों के साथ जरूर साझा कीजिए धन्यवाद!
0 Comments