सोचेंगे तुम्हें प्यार | Sochenge Tumhe Pyar Lyrics | Deewana
1992 में आई ऋषि कपूर, शाहरुख खान और दिव्या भारती की हिन्दी बॉलीवुड फिल्म "दीवाना" जिसने 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाया यह रोमांस/संगीत से भरपूर फ़िल्म है फिल्म की कहानी और इस फ़िल्म के एक एक गीत सुपरहिट साबित हुई इसी फ़िल्म का एक गाना "सोचेंगे तुम्हें प्यार करें के नहीं" जिसे हम आज भी गुनगुनाते नही थकते गीत के गायक कुमार सानू संगीतकार नदीम - श्रवण और गीतकार समीर जी हैं जो की गीत कुछ इस प्रकार है:
Sochenge Tumhe Pyar Song Details:
🎧 Song | Sochenge Tumhe Pyar |
🎬 Film | Deewana (1992) |
🎙️ Singer | Kumar Sanu |
✍🏻 Lyrics | Nadeem - Shravan |
🎵 Music | Sameer |
🎥 Publisher | Venus |
✒️ Language | Hindi |
Sochenge Tumhe Pyar Lyrics
हे.....हे.....हे.....हे.....हम.....हम.....
सोचेंगे तुम्हे प्यार करें के नहीं
सोचेंगे तुम्हे प्यार करें के नहीं
ये दिल बेकरार करें के नहीं
ख्वाबों में छुपाया तुमको
यादों में बसाया तुमको
ख्वाबों में छुपाया तुमको
यादों में बसाया तुमको
मिलोगे हमें तुम जानम कहीं ना कहीं
सोचेंगे तुम्हे प्यार करें के नहीं
ये दिल बेकरार करें के नहीं
Music
तुम हो खिलता महका सा कवल
तुम हो खिलता महका सा कवल
हम जो गाएं तुम हो वो गजल
कमसिन भोला सा मुखड़ा
लगती हो चांद का एक टुकड़ा
हम कितनी तारीफ करें
देख के तुमको आहे भरे
तुमसा नहीं है कोई प्यारा सनम
प्यारा सनम
सोचेंगे तुम्हे प्यार करें के नहीं
ये दिल बेकरार करें के नहीं
हे.....हे..... ला.....ला....
Music
जिस दिन तुमको देखेगी नजर
जिस दिन तुमको देखेगी नजर
जाने दिल पे होगा क्या असर
रखेंगे तुमको निगाहों में
भर लेंगे तुम्हें बाहों में
जुल्फों को हम समझ जाएंगे
इश्क में दुनिया भुलाएंगे
ये बेकरारी अब तो होगी ना कम
होगी ना कम
सोचेंगे तुम्हे प्यार करें के नहीं
ये दिल बेकरार करें के नहीं
ख्वाबों में छुपाया तुमको
यादों में बसाया तुमको
ख्वाबों में छुपाया तुमको
यादों में बसाया तुमको
मिलोगे हमें तुम जानम कहीं ना कहीं
सोचेंगे तुम्हे प्यार करें के नहीं
ये दिल बेकरार करें के नहीं
हे....हे....ला....ला....ला....ला....ला....ला....
कुछ और लिरिक्स:
- परदेसी परदेसी जाना नहीं लिरिक्स
- दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है लिरिक्स
- एक प्यार का नगमा है लिरिक्स
- ये रेशमी जुल्फें लिरिक्स
- आज मौसम बड़ा बेईमान है लिरिक्स
"सोचेंगे तुम्हें प्यार करें के नहीं" यह गीत 90 के दशक की सुपरहिट गीत है इसका संगीत 1992 का सबसे ज्यादा बिकने वाला संगीत था। दीवाना 1992 की हिन्दी भाषा की नाटकीय प्रेमकहानी फ़िल्म है। इसका निर्देशन राज कँवर ने किया। मुख्य भूमिका में ऋषि कपूर, दिव्या भारती और शाहरुख खान है। यह शाहरुख की पहली फिल्म थी और वह फिल्म के दूसरे भाग में ही दिखाई देते हैं। दिल आशना है शाहरुख खान की पहली फिल्म होने वाली थी, लेकिन दीवाना को पहले जून 1992 को रिलीज़ किया गया। इसलिए यह उनकी पहली फिल्म हुई। यह फ़िल्म 1992 की बेटा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी। इस फ़िल्म ने 17 करोड़ की कमाई की। तो आप भी इस गीत को सुनिए गुनगुनाइए और अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए धन्यवाद!
0 Comments