5 लोकप्रिय देशभक्ति गीत लिरिक्स | Top 5 Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi
किसी भी प्रकार के राष्ट्र पर्व पर देश भक्ति गीतों (Desh Bhakti Songs) का एक अलग ही महत्व है, और यहां पांच बेहतरीन देशभक्ति गीतों का लिरिक्स दिया जा रहा है जो अत्यधिक लोकप्रिय और राष्ट्रीय पर्व में चार चांद लगाने वाले हैं। ये सभी देश भक्ति गीत राष्ट्रीय पर्व पर बजाए जाते हैं, शायद ही कोई ऐसा राष्ट्रीय पर्व हो जहां यह गीत न बजते हो। पाँच सबसे ज्यादा लोकप्रिय देशभक्ति गीत के लिरिक्स (5 Most Popular Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi) निम्नलिखित हैं:
Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi
Table of Contents
है प्रीत जहां की रीत सदा
Song | Hai Preet Jahan Ki Reet Sada |
Film | Purab Aur Pachhim |
Singer | Mahendra Kapoor |
Music Director | Kalyanji-Anandji |
Hai Preet Jahan Ki Reet Sada lyrics –Desh Bhakti lyrics
जब जीरो दिया मेरे भारत ने,भारत ने मेरे भारत
दुनिया को तब गिनती आई, तारों की भाषा भारत ने
दुनिया को पहले सिखलाई
देता ना दशमलव
भारत तो यूं चांद पे जाना मुश्किल था
धरती
और चांद की दूरी का अंदाजा लगाना मुश्किल था
सभ्यता जहां पहले आई, सभ्यता जहां पहले आई
पहले जन्मी है जहां पे कला
अपना भारत वो
भारत है जिसके पीछे संसार चला
संसार चला और
आगे बढ़ा, यूं आगे बढ़ा बढ़ता ही गया
भगवान
करे ये और बढ़े, बढ़ता ही रहे और फूले फूले
बढ़ता ही रहे और फूले फले
है प्रीत जहां की रीत सदा
है प्रीत जहां की रीत सदा
मैं गीत वहां के
गाता हूं
भारत का रहने वाला हूं
भारत की बात सुनाता हूं
है प्रीत जहां की
रीत सदा
काले गोरे का भेद नहीं हर दिल से हमारा नाता है…
कुछ और ना आता हो हमें प्यार निभाना आता है…
जिसे मान चुकी सारी दुनिया
हो जिसे मान
चुकी सारी दुनिया मैं बात
मैं बात वही
दोहराता हूं…
भारत का रहने वाला हूं भारत
की बात सुनाता हूं
है प्रीत सदा की रीत सदा
जीते हो किसी ने देश तो क्या
हमने तो दिलों
को जीता है…
जहां राम अभी तक है नर में
नारी में अभी तक सीता है…
इतने पावन हैं
लोग जहां
हो इतने पावन हैं लोग जहां मैं
नित नित
मैं नित नित शीश झुकाता हूं
भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं
है प्रीत सदा की रीत सदा
इतना आदर इंसान तो क्या पत्थर भी पूजे जाते हैं…
उस धरती पे मैंने जन्म लिया
हो उस धरती
पे मैंने जन्म लिया ये सोच
ये सोच के मैं
इतराता हूं
भारत का रहने वाला हूं भारत की
बात सुनाता हूं
है प्रीत सदा की रीत सदा
ऐ वतन तेरे लिए (मेरा कर्मा तू)
Song | Aye Watan Tere Liye |
Film | Karma |
Singer | Mohammad Aziz, Kavita Krishnamurthy |
Composer | Laxmikant-Pyarelal |
Aye Watan Tere Liye lyrics -Desh Bhakti Geet lyrics in Hindi
मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू
तेरा सब कुछ
मैं मेरा सब कुछ तू
हर करम अपना करेंगे, हर करम अपना करेंगे
ऐ
वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ
वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ
वतन तेरे लिए
हर करम अपना करेंगे ऐ वतन
तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन
तेरे लिए
हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे
लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे
लिए
तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा, तू मेरा अभिमान है
ए वतन महफूज मेरे, तुझ पर दिल कुर्बान है
ए वतन महफूज मेरे, तुझ पर दिल कुर्बान है
हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल
दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल
दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, हम वतन हम नाम है
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, हम वतन हम नाम है
जो करे इनको जुदा मज़हब नहीं ईल्जाम है
हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल
दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल
दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
तेरी गलियों में चलाकर नफरतों की गोलियां
लूटते हैं कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियां
लूटते हैं कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियां
लूट रहे हैं आज वो अपने घरों को लूट कर
लूट
रहे हैं आज वो अपने घरों को लूट कर
खेलते
हैं बेखबर अपने लहू से होलिया
हम जिएंगे और
मरेंगे आय वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी
देंगे ए वतन तेरे
हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल
दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
हर
करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया
है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं
Song | Sandese Aate Hai – Ke Ghar Kab Aaoge |
Film | Border |
Singer | Sonu Nigam & Roop Kumar Rathod |
Music Director | Anu Malik |
Sandese Aate Hai Lyrics –Desh Bhakti Geet Lyrics
संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी
आती ही है वो पूछे जाती है
कि घर कब
आओगे
कि घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
कि तुम बिन ये घर सूना सूना
है
संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी
आती ही है वो पूछे जाती है
कि घर कब
आओगे
कि घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
कि तुम बिन ये घर सूना सूना
है
किसी दिलवाली ने किसी मतवाली ने
हमें खत
लिखा है कि हमसे पूछा है
किसी की सांसो में
किसी की धड़कन ने
किसी के चूड़ी ने किसी के
कंगन ने
किसी के कजरे ने किसी के गजरे
ने
महकती सुबहो ने मचलती शामो ने
अकेली रातों ने अधूरी बातों ने
तरसती
बाहों ने
और पूछा है तरसी निगाहों ने
कि घर कब आओगे
कि घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
कि तुम बिन ये घर सूना सूना
है
संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी
आती ही है वो पूछे जाती है
कि घर कब
आओगे
कि घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
कि तुम बिन ये घर सूना सूना
है
मोहब्बत वालों ने हमारे यारों ने
हमें यह
लिखा है कि हमसे पूछा है
हमारे गांव ने आम
की छांव ने
पुराने पीपल ने बरसते बादल
ने
खेत खलियानो ने हरे मैदानों ने
बसंती बेलो ने झूमती बेलो ने
लचकती झूलों
ने कहकती फूलों ने
चटकती कलियों ने और पूछा
है गांव की गलियों ने
कि घर कब आओगे
कि घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
कि तुम बिन गांव सूना सूना है
संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी
आती ही है वो पूछे जाती है
कि घर कब
आओगे
कि घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
कि तुम बिन ये घर सूना सूना
है
हो… हो….हो… हो….
हो… हो….हो… हो….
कभी एक ममता की प्यार की गंगा की
जो चिट्ठी
आती है साथ वो लाती है
मेरे दिन बचपन के
खेल वो आंगन के
वो साया आंचल का वो टीका
काजल का
वो लोरी रातो ने वो नरमी हाथों
ने
वो चाहत आंखों में वो चिंता बातों
में
बिगड़ना ऊपर से मोहब्बत अंदर से
करें वो देवी मां
यही हर खत में पूछे
मेरी मां
कि घर कब आओगे
कि घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
कि तुम बिन आंगन सूना सूना है
संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी
आती ही है वो पूछे जाती है
कि घर कब
आओगे
कि घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
कि तुम बिन ये घर सूना सूना
है
ए गुजरने वाली हवा बता
मेरा इतना काम करेगी
क्या
मेरे गांव जा मेरे दोस्तों को सलाम
दे
मेरे गांव में है जो वो गली जहां रहती
है मेरी दिलरुबा
उसे मेरे प्यार का जाम दे,
उसे मेरे प्यार का जाम दे
वहीं थोड़ी दूर
है घर मेरा उसी घर में है मेरी बूढ़ी मां
मेरी मां के पैरों को छू के तू उसे उसके बेटे का नाम दें
ए गुजरने वाली हवा जरा मेरे दोस्तों मेरे दिलरूबा
मेरी मां को मेरा पयाम दे उन्हें जाकर तू ये पयाम दे
मैं वापस आऊंगा मैं वापस आऊंगा
घर अपने
गांव में खुशी की छांव में
कि मां के आंचल
से गांव के पीपल से
किसी के काजल से
किया जो वादा था वो निभाऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
Song | Mera Mulk Mera Desh |
Film | Diljale |
Singer | Kumar Sanu, Aditya Narayan |
Music Director | Anu Malik |
Mera Mulk Mera Desh lyrics –Desh Bhakti Geet in Hindi written
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का
उन्नति का प्यार का चमन
मेरा मुल्क मेरा
देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार
का चमन
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा
मन
ए वतन ए वतन ए वतन
जानेमन जानेमन जानेमन
ए वतन ए वतन ए
वतन
जानेमन जानेमन जानेमन
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति
का उन्नति का प्यार का चमन
अपने इस चमन को स्वर्ग हम बनायेंगे
कोना
कोना अपने देश का सजाएंगे
जश्न होगा जिंदगी
का होंगे सब मगन
होंगे सब मगन…
इसके वास्ते निसार है मेरा मन मेरा मन
ए
वतन ए वतन ए वतन
जानेमन जानेमन जानेमन
इसकी मिट्टी से बने तेरे मेरे ये बदन
इसकी
धरती तेरे मेरे वास्ते गगन
इसने ही सिखाया
हम को जीने का चलन
जीने का चलन…
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन
ए
वतन ए वतन ए वतन
जानेमन जानेमन जानेमन
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का
उन्नति का प्यार का चमन
मेरा मुल्क मेरा
देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार
का चमन
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा
मन
ए वतन ए वतन ए वतन
जानेमन जानेमन जानेमन
ए वतन ए वतन ए
वतन
जानेमन जानेमन जानेमन
ऐसा देश है मेरा
Song | Aisa Des Hai Mera |
Film | Veer-Zaara |
Songer | Lata Mangeshkar, Udit Narayan |
Music Director | Madan Mohan |
Aisa Des Hai Mera lyrics –Desh Bhakti Song lyrics in Hindi
धरती सुनहरी अंबर नीला…
धरती सुनहरी अंबर
नीला हर मौसम रंगीला
ऐसा देश है मेरा हो
ऐसा देश है मेरा
ऐसा देश है मेरा हां ऐसा
देश है मेरा
बोले पपीहा कोयल गाए…
बोले
पपीहा कोयल गाए सावन घिर घिर आए
ऐसा देश है
मेरा हो ऐसा देश है मेरा
ऐसा देश है मेरा
हां ऐसा देश है मेरा
गेहूं के खेतों में कंघी जो करे हवाएं
रंग
बिरंगी कितनी चुनरिया उड़ उड़ जाएं
पनघट पर
पनहार जब गगरी भरने आए
मधुर मधुर तानों में
कहीं बंसी कोई बजाएं
लो सुन लो
कदम कदम पर है मिल जानी
कदम कदम पर है
मिल जानी कोई प्रेम कहानी
ऐसा देश है मेरा
हो ऐसा देश है मेरा
ऐसा देश है मेरा हां
ऐसा देश है मेरा
बाप के कंधे चढ़के जहां बच्चे देखें मेले
मेलो में नट के तमाशे कुल्फी के चाट के ठेले
कहीं मिलती मीठी गोली कहीं चूरन की है पुड़िया
भोले-भोले बच्चे हैं जैसे गुड्डे और गुड़िया
और इनको रोज सुनाए दादी नानी…
रोज सुनाए
दादी नानी एक परियों की कहानी
ऐसा देश है
मेरा हो.. ऐसा देश है मेरा
ऐसा देश है मेरा
हां.. ऐसा देश है मेरा
मेरे देश में मेहमानों को भगवान कहा जाता है
वो यही का हो जाता है जो कहीं से भी आता है
तेरे देश को मैंने देखा तेरे देश को मैंने जाना…
तेरे देश को मैंने देखा तेरे देश को मैंने जाना
जाने क्यों ये लगता है मुझको जाना पहचाना
यहां भी वही शाम है वही सवेरा…
वही शाम
है वही सवेरा
ऐसा ही देश है मेरा जैसा देश
है तेरा
जैसा देश है तेरा हां जैसा देश है
तेरा
ऐसा देश है मेरा हो जैसा देश है
तेरा
जैसा देश है तेरा हां जैसा देश है
तेरा
ऐसा देश है मेरा हो जैसा देश है मेरा
हमें विश्वास है यह पांच लोकप्रिय देशभक्ति गीत के लिरिक्स (Top 5 Desh Bhakti Song Lyrics in
Hindi) आपको अवश्य ही पसंद आए होंगे और यदि पसंद आए हैं तो इसे अपने दोस्तों के
साथ शेयर करे नीचे दिए गए फेसबुक व्हाट्सएप बटनो के द्वारा। और यदि किसी और देश
भक्ति गीत का लिरिक्स (Desh Bhakti Song Lyrics) चाहते हो तो हमें कमेंट करें।
धन्यवाद
0 Comments