हंसी से भरे प्रार्थना पत्र | Very Funny Latter in Hindi

हंसी से भरे प्रार्थना पत्र | Very Funny Latter in Hindi

leave funny application, funny application for electricity, funny application for leave in hindi, funny love letter in hindi,


आप सभी को हंसाने के लिए, हम कुछ
 हंसी से भरे प्रार्थना पत्र (Funny Latter in Hindi) तैयार किए हैं। यह पत्र किसी क्षेत्र में प्रयोग हेतु नहीं हैं। इन पत्रों का मुख्य उद्देश्य आपको खुशी प्रदान करना है। आप इन पत्रों को ध्यान से पढ़ें जिससे आप इसका पूरा आनंद उठा पाए। यह हमारा विश्वास है आप इसे पढ़कर अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।


गांव में बिजली लावे खातिर पत्र (Hindi Funny Letter)

सेवा में,
श्रीमान तिनसुकिया महाराज
पता : झोलाछाप मोहल्ला, बकलोलपुर
श्रीमान महाराज,
रहुआ से नम्र निवेदन बा कि ललुआ आपन भइस पोल में बांध देले रहे, जेकरा कारण हमरे गांव में लाइन के पोल मुंहकुरिये पलट गईल, और पूरा गांव के लाइन चल गइल। मच्छर त एतना हो गइल बारन स बुझाता की उठा के लेके चल जाईहन सा । आउर गरम बहुत होता।
आपके गोरे गिरा तानी तिनसुकिया महाराज पोलवा के टाइट करा दी आपके बड़ी कृपा होई।
नगर के वनवासी
राऊर भोलवा 😊
मोबाइल नंबर: नईखे


तबीयत खराब होने पर स्कूल बंद करने हेतु के लिए प्रार्थना पत्र (funny leave application)

सेवा में,
श्रीमान महोदय
झोलाछाप इंटरमीडिएट कॉलेज, बेईमानपुर
मास्टर साहब,
सविनय निवेदन बाटे की हमार काल सुबह से तबीयत बहुत गड़बड़ बाटे। अईसन बीमारी बा कि ना छुपावले जाता, ना बतावले जाता। बात ई बाकी 2 दिन से पेट बड़ा गड़बड़ चलता दउड़त दउड़त परेशान बानी हम।
अतः रऊआ से निवेदन बाटे की हमारा तबीयत के ध्यान में रखते हुए कालेज के 2 दिन बंद कर दी। बड़ी कृपा होई।
राऊर छोटा शिष
झुनझुनवा


दिल चोरी ना करने हेतु प्रार्थना पत्र (Letter for Don’t Thieve Heart)

सेवा में,
श्रीमती चोट्टी प्रेमिका
आंख मरवा गली, फेयर लवली मोहल्ला
कुमारी चोट्टी,
सविनय निवेदन है कि बिना किसी लाइसेंस के दिन दहाड़े आंख मत मारा कीजिए कल दो बच्चे आपके आंख मारने के कारण कोमा में चले गए हैं जिनका अभी तक तीन बार हाईटेक आ चुका है। उनकी सेहत में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है माना जा रहा है उन्हें लवेरिया नामक गंभीर बीमारी हो गई है जिसका इलाज संपूर्ण विश्व मे नहीं है।
अतः आपका पैर पकड़ कर निवेदन है कि आप बच्चों को भले ही गोली मार दीजिए लेकिन आंख मत मारिए। अब हमारा भविष्य आपके हाथ में है।
आपका पड़ोसी
दीवाना सिंह
मोबाइल नंबर: नहीं दे सकता आपको


सभी पत्र (Funny Latter in Hindi) आपको कैसे लगे हमें कमेंट करके बताए। अपने दोस्तों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें नीचे दिए गए व्हाट्सएप फेसबुक बटनों से। यदि आप कुछ ऐसे ही पत्र और लेख हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो हमारे Gmail: galatshahi@gamil.com पर भेजें। हम आपकी रचना को इस वेबसाइट के माध्यम से हजारों लोगों तक पहुंचाएंगे।

अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments