खैरियत पूछो | Khairiyat Pucho Lyrics
2019 में रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत कि फिल्म "छिछोरे" जो लोगो के लिए एक प्रेरणा का केंद्र बना, जिसमे एक गीत "खैरियत पूछो" जो की काफी पॉपुलर हुआ जिसके लेखक अमिताभ भट्टाचार्य संगीत प्रीतम और गायक अरिजीत सिंह हैं जो की इस प्रकार है:
Song | Khairiyat Pucho |
Film | Chhichhore (2019) |
Singer | Arijit singh |
Written by | Amitabh Bhattacharya |
Music | Pritam Chakraborty |
Publisher | T-Series |
Language | Hindi |
Khairiyat pucho lyrics
खैरियत पूछो, कभी तो कैफियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का, क्या हाल है
दिल मेरा देखो, ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक दिन जैसे, सौ साल है
अंजाम है तय मेरा
होना तुम्हें है मेरा
जितनी भी हो दूरियां, फिलहाल है
ये दूरियां फिलहाल है
खैरियत पूछो ------------------
दिल मेरा देखो -----------------
तुम्हारी तस्वीर के सहारे
मौसम कई गुजारे
मौसमी ना समझो
पर इश्क को हमारे
नजरों के सामने मैं
आता नहीं तुम्हारे
मगर रहते हो हर पल
मंजर में तुम हमारे
अगर इश्क से है मिला
फिर दर्द से क्या गिला
इस दर्द में जिंदगी, खुशहाल है
ये दूरियां फिलहाल है
ओ...खैरियत पूछो, कभी तो कैफियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का, क्या हाल है
दिल मेरा देखो, ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक दिन जैसे, सौ साल है
अंजाम है तय मेरा
होना तुम्हें है मेरा
जितनी भी हो दूरियां, फिलहाल है
ये दूरियां फिलहाल है
खैरियत पूछो यह गाना आज के दौर मैं इतना मधुर और इतना ज्यादा चर्चित हैं कि लोग बहुत आनंद के साथ गाते बजाते हैं, यह गीत संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती की रचनाओं में एक अहम भूमिका निभाता है और अरिजीत सिंह ने इस गीत को गा कर इसमें और भी चार चांद लगा दिए, तो मित्रों आप भी इस गीत को गुनगुनाइए और अच्छा लगे तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए !
1 Comments
Wow sir & thank you for this lyrics....
ReplyDelete