मेरे रश्के कमर लिरिक्स | Mere Rashke Qamar Lyrics | Film-Baadshaho
2017 में आयी अभिनेता: अजय देवगन; इलियाना डी'क्रूज़; इमरान हाशमी; विद्युत जामवाल; ईशा गुप्ता; संजय मिश्रा की एक एक्शन और रोमांचक से भरपूर फिल्म बादशाहो जो कि दर्शकों काफी पसंद आया और इसी फिल्म का "मेरे रश्के कमर" आज भी सुनने वालों का दिल जीत लेता है जिसके गायक नुसरत फतेह अली खान, राहत फतेह अली खान संगीत तनिष्क बागची और लेखक मनोज मुंताशिर हैं जो कि गीत मेरे रश्के कमर लिरिक्स (Mere Rashke Qamar Lyrics) कुछ इस प्रकार है:
Mere Rashke Qamar Song Details:
🎧 Song | Mere Rashke Qamar |
🎬 Film | Baadshaho (2017) |
🎙️ Singer | Nusrat Fateh Ali Khan and Rahat Fateh Ali Khan |
✍🏻 Lyrics | Manoj Muntashir |
🎵 Music | Tanishk Bagchi |
🎥 Publisher | T-Series |
✒️ Language | Hindi |
Mere Rashke Qamar Lyrics
ऐसे लहरा के तू रूबरू आ गई
ऐसे लहरा के तू रूबरू आ गई
धड़कने बेतहाशा तड़पने लगी
धड़कने बेतहाशा तड़पने लगी
तीर ऐसा लगा दर्द ऐसा जगा
तीर ऐसा लगा दर्द ऐसा जगा
चोट दिल पर वो खाई मजा आ गया
मेरे रश्के कमर
मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर
मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर
जब नजर से मिलाई मजा आ गया
जोश ही जोश में मेरी आगोस में
आके तू जो समाई मजा आ गया
मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर
जब नजर से मिलाई मजा आ गया
रेत ही रेत थी मेरे दिल में भरी
रेत ही रेत थी मेरे दिल में भरी
प्यास ही प्यास थी जिंदगी ये मेरी
प्यास ही प्यास थी जिंदगी ये मेरी
आज सेहराओं में इश्क के गांव में
आज सेहराओं में इश्क के गांव में
बारिशें घिर के आई मजा आ गया
मेरे रश्के कमर
मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर
जब नजर से मिलाई मजा आ गया
रांझा हो गए हम फना हो गए
ऐसे तू मुस्कुराई मजा आ गया
मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर
जब नजर से मिलाई मजा आ गया
बरकशी गिर गई काम ही कर गई
आग ऐसी लगाई मजा आ गया
मेरे रश्के कमर (Mere Rashke Qamar) गीत का मुख्य श्रेय उस्ताद नुसरत फतह अली खान साहब को जाता है नुसरत फतह अली खान सूफी शैली के प्रसिद्ध कव्वाल थे। इनके गायन ने कव्वाली को पाकिस्तान से आगे बढ़कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई, और 2017 में आई हिन्दी फ़िल्म बादशाहो में मेरे रश्के कमर गीत को फिर से एक नए अंदाज़ में पेश किया गया और दर्शकों को काफी पसंद भी आया आप भी इस गीत को सुनिए गुनगुनाइए और ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए धन्यवाद !
0 Comments